Monday, September 25, 2023

सावधान रहें सुरक्षित रहें.

 सावधान रहें सुरक्षित रहें।

बड़ी बड़ी हस्तियों द्वारा प्रमोशन का मतलब यह नहीं है कि भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए लाभकारी होगा! 


आजकल एविएटर, रमी, लुडो, टीम बनाओ पैसे जीतो और इन जैसे बहुत सारे गेम की बहुत ज्यादा एड चल रही है!

क्या यह सही है?! भारत देश के लोगों को जुआ खेलने के लिए तैयार किया जा रहा है क्या यह सही है? क्या सरकारों को नहीं पता के जनता के लिए क्या ठीक क्या नहीं? जीत का प्रतिशत क्या है कभी सोचा है? 100 लोग खेलेंगे तो 2 से 10 लोग जीतेंगे. 100 से पैसा इकट्ठा किया 2 को उस पैसे का 10 %भी दे दिया तो 90%तो कम्पनी का हुआ. यह बहुत बड़ा खेल है जो भारत की जनता के साथ खेला जा रहा है और सरकारों के द्वारा जनता को लूटने की खुली छूट दी जा रही है। महंगाई पहले से ज्यादा है उपर से एसे गेम खेलकर कंगाल हुए लोग घरों को चलाने में असफल होंगे तो होंगी सामुहिक आत्महत्या, जिसकी अपरोक्ष रूप से सरकारें जिम्मेदार होती हैं परंतु सरकारें अपने प्रश्न उठने ही नहीं देतीं है. मैं सब लोगों से जितने भी लोग इस पोस्ट को पढ़ें उनसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस गेम का विरोध करें क्योंकि जो 100₹ ₹200 कमा करके एक आम व्यक्ति ले करके आता है वह ऐसी गेम मे हरा देता है तो बच्चों को कौन पालेगा. इस गेम से कोई करोड़पति नहीं बनने वाला है यह ध्यान रहे सावधान रहें सुरक्षित रहें.

सनातन संस्कृति के मूल में वेद है अर्थात्‌ लोग वेद को जाने अनजाने पालन करते हैं. वेद में जुआ खेलना पूर्णतः निषेध है.

निर्णय जनता स्वयम करे. 


#fb #aviator #game #scam #Alert #fbviral #fbviralpost

No comments:

Post a Comment

सुब्रत रॉय सहारा को नहीं मिला अंत में सहारा

  सुब्रत रॉय सहारा देश के जाने माने अमीर आदमी सहारा ग्रुप के मालिक। सुब्रत रॉय ने 2004 में जब अपने बेटों की शादी की तो करीब 500 करोड़ रुपये ख...